Bharti Singh Biography in Hindi | भारती सिंह जीवन परिचय

Bharti singh
Bharti singh
Bharti singh

Bharti Singh Biography (भारती सिंह जीवन)

Table of Contents

भारती सिंह एक Indian Stand-up Comedian व Actress हैं। वह लोगों के बीच ‘लल्ली’ के नाम से बहुत मशहूर हैं। इसके अलावा वह ‘द कपिल शर्मा शो’ की टिल्‍ली यादव के नाम से भी जानी जाती हैं। भारती का जन्म 3 जुलाई 1986 को अमृतसर पंजाब में हुआ था।

जब वह बहुत छोटी थी, तभी उनके पिता की death हो गयी थी। पिता की मौत के बाद भारती की माँ ने ही उनकी परवरिश की है। उनकी माँ का नाम कमला है। 

पढ़ाई 

भारती ने अपनी starting की पढ़ाई अमृतसर से ही पूरी की है। भारती के पास इतिहास में मानक डिग्री भी है। वह सिर्फ एक अच्छी कॉमेडियन रह चुकी हैं। उन्हें उनकी शूटिंग में गोल्ड मेडल भी मिल चुका हैं।

करियर 

भारती ने अपने करियर की starting इंडियन लाफ्टर चैलन्ज से की थी। इसके बाद उन्होंने कई सारे कॉमेडी शोज़ में भी काम किया किया जिनमे कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, कॉमेडी सर्कस का जादू, कहानी कॉमेडी सर्कस की और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शो शामिल हैं। वह सिर्फ अच्छी कॉमेडियन के साथ साथ अच्छी डांसर हैं।

जीवन परिचय
वास्तविक नामभारती सिंह
उपनामलल्ली
व्यवसाय अभिनेत्री, हास्य कलाकार
शारीरिक संरचना
लम्बाई (लगभग)से० मी०- 152
मी०- 1.52
फीट इन्च- 5 ”
वजन/भार (लगभग)85 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग)39-40-40
बालों का रंगकाला
आँखों का रंग काला

व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 3 जुलाई 1986
आयु (2017 के अनुसार)31 वर्ष
जन्मस्थान अमृतसर, पंजाब, भारत
राशिमेष
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरअमृतसर, पंजाब, भारत
स्कूल/विद्यालयसरकारी स्कूल, अमृतसर
महाविद्यालय/विश्वविद्यालयपंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, पंजाब
शैक्षिक योग्यताकला में स्नातक, इतिहास में परास्नातक
डेब्यूफिल्म :- एक नूर (2011)
धर्महिन्दू
शौक/अभिरुचिभोजन करना, तीरंदाजी और पिस्तौल शूटिंग करना
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजनआलू और गोभी के परांठे
पसंदीदा अभिनेताअक्षय कुमार, रणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्रीसुरवीन चावला
पसंदीदा फिल्मबॉलीवुड : हेरा – फेरी (2000)
पसंदीदा संगीतकारमास्टर सलीम
पसंदीदा रेस्तरांHymus
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थितिविवाहित
बॉयफ्रैंड्स एवं अन्य मामलेहर्ष लिम्बचिया (लेखक)
पतिहर्ष लिम्बचिया (लेखक)
विवाह तिथि3 दिसंबर 2017
वेतन 6 – 7 लाख (भारतीय रुपए) प्रति शो
Bharti singh