New Privacy Policy of Whatsapp in Hindi | New Privacy Policy

whatsapp
whatsapp privacy policy
whatsapp
whatsapp privacy policy

WhatsApp की नई पॉलिसी Kya Hai ?

Table of Contents

New Privacy Policy of Whatsapp in hindi : Friends WhatsApp ने अपनी प्राइवेट पॉलिसी को अपडेट कर दिय जिस कि बजे से पुरी दुनिया whatApp से भाग रही है लेकिन रुको रुको क्या आपको पता है आप इस पॉलिसी को एक्सेप्ट करे या न करे तब भी 2016 से आपके WhatsApp बहुत सारे डेट facebook के शेयर हो रहा था इस article में आपको WhatsApp privacy policy details बताता हुं article से जुड़े रहे,

whatsapp कि प्राइवेसी पॉलिसी ?

  • हम आपकी प्राइवेसी के लिए प्रतिबद्ध हैं
    (We are committed to your privacy)
  • व्हाट्सएप आपके व्यक्तिगत वार्तालापों को पढ़ या सुन नहीं सकता है क्योंकि वे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं।
    ( WhatsApp can’t read or listen to your personal conversations as they’re end-to-end encrypted. )
  • व्हाट्सएप आपका शेयर स्थान नहीं देख सकता है।
    ( WhatsApp can’t see your shared location.)
  • व्हाट्सएप अपने संपर्कों को फेसबुक के साथ शेयर नहीं करता है।
    ( WhatsApp doesn’t share your contacts with Facebook.)

क्या आप facebook यूज़ करते है ?

अगर आप facebook यूज़ करते है तो उसके अन्दर जो आप चैट कर रहे, ग्रुप में पोस्ट कर रहे हैं, लाइक कर रहे, कॉमेंट कर रहे हैं, शेयर कर रहे हैं, फोटो अपलोड कर रहे हैं, विडिओ अपलोड कर रहे हैं कुछ भी facebook में कर रहे हैं कुछ भी एन्क्रिप्ट (encrypted) नहीं है उसमे न तो एण्ड तो एण्ड एन्क्रिप्ट है अगर आपका फेसबुक में अकाउंट हैं फेसबुक ऐप आपके फोन में है तो यह जो पॉलिसी आई है WhatsApp कि यह आपका कुछ नहीं बिना बिगाड़ सकती क्योंकि फेसबुक के पास पहले से ही आपका सारा डेटा मौजूद है।

WhatsApp एक MESSAGING ऐप है जो बहुत पहले 2009 से चल रही थी बाद में, 2014 में फेसबुक ने इस खरीद लिया था। 19 बिलियन डॉलर में जब फेसबुक ने इसे ख़रीदा तभी आपको समझ जाना चाहिए था कि अगर कोई कंपनी 19 बिलियन डॉलर देगी तो वो यही चाहेगी कि ऐप से ज्यादा पैसे बनाया जाए पर पैसे कमायेंगे कैसे ? क्योंकि सर्विस तो फ्री है आप ही उसके प्रोडक्ट है आपकी वजह से और आपको ही विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाएँगे और आप विज्ञापन तभी देख पाओगे जब सिस्टम को पता हो कि आपको क्या पसंद है क्या नापसंद, नापसंद निकालने के लिए फेसबुक अपने विज्ञापन चलती ही है आपके search को फेसबुक ये सब जानने के लिए अपने विज्ञापन चलती ही है आपको जो भी फेसबुक पर विज्ञापन दिखते है लेकिन WhatsApp में अभी ऐसे कुछ भी नहीं है लेकिन आपका जो डेटा है वो फेसबुक के पास पहले से ही है और ये जो प्राइवेसी पॉलिसी है इससे कुछ भी बदलने वाला नहीं है यानि कि अगर आप अपने WhatsApp या Facebook से किस से भी बात कर रहे हैं यह सब बातें secure है।

आप अपने फोन में और सामने वाले के फोन की चैट को पढ़ सकते हैं बीच में WhatsApp गवर्नमेंट भी नहीं पढ़ सकती क्योंकि वह एण्ड-टू-एण्ड एन्क्रिप्ट है सर्वर पर स्टोर है भले ही लेकिन वह इस फ़ोन मे है अगर कोई खोलता भी है तो भी उसे कोई पढ़ा नहीं सकता उसे अलग ही कोडिंग में कन्वर्ट कर दिया जाता है इसका मलतब है एण्ड-टू-एण्ड एन्क्रिप्ट, तो WhatsApp आज भी एण्ड-टू-एण्ड एन्क्रिप्ट है लेकिन इसके अलवा बहुत सारी चीजे है जो फेसबुक के साथ शेयर हो रही है और आगे भी होगी क्योंकि कोई भी अपने बिज़नेस से पैसे कमाना ही चाहेगा और कंपनीयों के लिये आपका डेटा ही money है |

जब से WhatsApp को ले कर विवाद शुरू हुआ है WhatsApp खुद ही अपनी प्राइवेट पॉलिसी के बारे में बताने लगा गया है जैसे :- तो यह वो नोटिफिकेशन्स है जो WhatsApp ने विवादों के बाद जारी की है।