QR Code Kya Hota Hai? | QR Code Kaise Kaam Karte Hai?

qr code kya hai
qr code kya hai

QR Code Kya Hota Hai,or Kaise Kaam Karte Hai? Hello Friend’s आज इस Article में हम आपको QR Code के बारे मे बताएंगे। आज कल सारी चीज़ें Technology पर ही Depend करती है। तो एक और Technology के बारे में जानते है , जिसका Use हर रोज होता है।

आपने QR Code के बारे मे तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते है कि QR Code क्या होते है? और यह कैसे काम करते है?आप लोगों ने कभी न कभी तो QR Code को देखा ही होगा। ये Square Shaped Boxes जैसा दिखता है लेकिन ये अंदर Information Store करके रखता है ।

हम हर दिन QR Code का Use करते ही रहते है पर क्या कभी आपके मन में यह सवाल आया है या आपने कभी सोचा है कि इसे क्यों Use किया जाता है? इन QR Codes को आपने अक्सर Advertisement, Products और Billboards के ऊपर side में देखा होगा और कभी न कभी अपने इन Code को Scan भी किया होगा।

इस code के पीछे एक URL embedded होता है जो कि आपको तभी पता चलेगा जब हम इसे अपने Smartphones से स्कैन करेंगे otherwise इसे कोई read नही कर सकता और ही जान सकता है। जैसे ही हम उस code को scan करते हैं तो वो हमें एक website के URL में redirect कर देता है. इसके लिए ही इसे बनाया गया है।

तो चलिए जानते है QR Code के बारे में की QR Code Kya Hota Hai और ये कैसे काम करता है ?

QR Code Kya Hota Hai? (What is QR Code In Hindi)

QR Code को हम “Quick Response code” भी बोलते है , दिखने में ये बिलकुल Square Barcode की तरह होता है। ये Horizontal Lines की तरह दिखता है ,जिसे Japan में develop किया गया।

ये दिखने में भी थोड़ा Unique और attractive है , और इसको हम बहुत Easily capture कर सकते है। इसलिए ये बाकि Barcode से काफी Popular है और World Wide में Use किया जा रहा है।

qr code kya hai

इस Barcoder Reader में एक Data छुपा होता है जो की किसी Person , Website या किसी Tracker का Code हो सकता है। जो की Scan होने के बाद किसी Mobile App या किसी Product के Website को Open करता है।

QR Code को Read करने के लिए Reed-Solomon Code का Use किया जाता है , इसका मतलब ये होता है की ये तब तक Scan करेगा जब तक Correct Information या Data न Search कर ले।

Types Of QR Code

QR Code को Use करने के लिए इसे दो Parts में Divide किया गया है।

  • Static QR Code
  • Dynamic QR Code

Static QR Code – Static Barcode का Use Public Information के लिया किया जाता है ,जैसे की Public Information को Broadcast करने के लिए। TV के Adds ,Newspaper इन सब को Publish करने के लिए इसका Use किया जाता है।

Dynamic QR Code – ये एक ऐसा Code होता है जसको Time to Time Edit किया जाता है , और ये एक तरह का Live Code होता है।

Application Of QR Code In Hindi

  • इसमें आप Google Maps location के साथ अपनी नई Location को भी Link कर सकते है।
  • आप इसका Use Business Card के लिए भी कर सकते है , जिसमे आपकी Business से जुडी सारी जानकारी पहले से embedded रहेगी।
  • इसका Use आप discount code के लिए भी कर सकते है।
  • इसका Use किसी भी Product से जुडी Website के URL से Redirect कर सकते है।

Uses of QR Code in Hindi?

  • इस Code को Scan करके हम किसी भी चीज़ से जुडी जानकारी हासिल कर सकते है।
  • इसकी Help से ही हम किसी भी Business Card या Magazine और Product को Easily कभी भी देख सकते है क्योंकि इसमें Hyperlinks Contained होते है।
  • इसकी Help से User किसी भी Product या Brand की Website को सिर्फ एक Code को Scan करके ही Open कर सकता है।
  • इस Code का Use आप किसी भी Brand या Company के Advertisement के लिए कर सकते है।
  • आप इसकी Help से Website पर Login कर सकते है , जिसके लिए Computer Screen पर एक Code Show किया जाता है।

QR Code Ko Kaise Scan Kare ? – How to Scan QR Code in Hindi?

आप अपने Smart Phone में QR Code को Scan कर सकते है , इसके लिए आपको कोई अलग से Tool की जरूरत नहीं है।

  • इसके लिए आप अपने Phone में Play Store से कोई भी QR Reader Install कर सकते है , जिसमे QR Code Scan करने के Features हो जैसे की Paytm .
  • आपने जिस Code को Scan किया है , उसके ऊपर अपने Phone के Camera को पॉईंट का दीजिये।
  • जैसे ही आप Scan कर लेंगे वैसे ही आप उस Webpage पर आ जायेंगे , मतलब उस Code में जो भी Information होगी वो आपके सामने Open हो जाएगी।
qr code ko kaise scan kare

QR Code Kaise Banaye – How to Generate QR Code in Hindi?

Internet पर बहुत सी Sites है जिनको Use करके आप अपना खुद का QR Code बना सकते है जैसे अपनी Website के लिए और Youtube Channel , Product इन सब के लिए। Internet पर बहुत से Tool Available है।

नीचे कुछ Sites के Link दिए है आप इन Sites पर जाकर अपना खुद का QR Code Generate कर सकते है।

  1. https://www.forqrcode.com
  2. https://www.free-qr-code.net
  3. https://www.goqr.me
  4. https://www.qr-code-generator.com

Disadvantage of QR Code In Hindi

इसके advantages के साथ साथ कुछ disadvantage भी है जैसे की security problem इसे बड़ी Easily Change किया जा सकता है और इसमें कुछ गलत चीज़े डाली जा सकती है।

इसमें कोई भी Hacker या Attacker अपना कोई malicious URL QR Code में डाल सकता है और उसे Fix कर देगा जहाँ Traffic ज्यादा आता हो इससे वो किसी भी user के Mobile में जा सकता है जो की कफी Dangerous हो सकता है।

Conclusion

इस लेख में हमने आपको QR Code के बारे में हैं. आपने जाना कि बताया है की QR Code क्या होता हैं? इसे कैसे बनाते हैं ? और इसे कैसे Scan करते है इसकी कुछ Uses और Applications भी हमने आपको बताई है। हमे आशा है कि यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी होगा।