RTGS kya Hota Hai? – RTGS Full Details In Hindi

rtgs kya hai
rtgs kya hai

RTGS kya Hota Hai? – RTGS Full Form In Hindi : – RTGS का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा और आपमें से ज्यादातर लोग RTGS कर उपयोग भी करते होंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएगे RTGS क्या होता है, कैसे काम करता है और RTGS kya Hota Hai? देंगे

वो समय तो आपको याद ही होगा जब किसी को पैसे ट्रांसफर करने के लिए घंटो बैंक की लाइन में खड़े रहना पड़ता था , और आज कल हर काम बैंकिंग सैक्टर का आप घर पर बैठकर बिना किसी देरी के कभी भी कर सकते हैं। बैंकिंग सैक्टर में आज बहुत सी ऐसी अत्याधुनिक तकनीकियों का उपयोग होता है ,जो ग्राहक कि लाइफ को बहुत सरल बना देता है इस तकनिकी में से एक है RTGS.

तो चलिए जानते है की RTGS kya Hota Hai? – RTGS Full Form In Hindi

rtgs kya hai

तो चलिए जानते है की RTGS kya Hota Hai? – RTGS kya Hota Hai?

RTGS क्या होता है? – What is RTGS In Hindi

RTGS का पूरा नाम Real Time Gross Settlement (RTGS) या फिर हिंदी में बोले तो वास्तविक समय सकल भुगतान प्रणाली है। जिसके तहत आप एक Account से दूसरे Account में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं वो भी वास्तविक समय में यह जल्द से जल्द पैसा ट्रांसफर करने वाला सिस्टम है।

RTGS से आप Account to Account में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर करने वाले सिस्टम में से RTGS अन्य ट्रांसफर सिस्टम कि तुलना में तेज़ी से पैसा ट्रांसफर करता है RTGS से पैसा ट्रांसफर करने के बाद आपको प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती क्योंकि यह तुरंत हो जाता है।

यहाँ हम बता कर रहे हैं Online Banking से RTGS करने जैसे Netbanking या Mobile banking पैसा ट्रांसफर करने इसमें आपको इंतजार नहीं करना पड़ता है।

RTGS एक RBI का प्रोडक्ट है , जिसे 2004 में लागू किया था. जिसे ग्राहक कि सुविधा के लिए बनया गया है और यह पैसे ट्रांसफर करने सबसे सुरक्षित सिस्टम है , क्योंकि इसको RBI खुद Maintain करती है। RBI के नाम से ही ग्राहकों अपने पैसे को लेकर चिंता भी कम हो जाती है ये सुरक्षित और सरल सिस्टम है।

RTGS से आप किसी भी बैंक के Account में पैसे ट्रांसफर कर सकते जैसे कि मान लीजिए आपके Account PNB बैंक में है और आपको किसी को पैसे ट्रांसफर करने है जिसका Account SBI बैंक में है तो आराम से RTGS का इस्तेमाल कर के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और अगर आपको जिसको पैसे ट्रांसफर करने उसका Account और आपका Account एक ही बैंक में है तो भी आप RTGS सिस्टम के इस्तेमाल कर के आराम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इन्हें भी देखें –

RTGS Transactions का Time period क्या होता है?

RTGS से लेन-देन का समय अभी कुछ सालो से बदला गया है आज के समय में आप RTGS से Transactions सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे से कभी भी Transactions कर सकते हैं , याद रहे यहाँ हम Online banking से पैसे ट्रांसफर करने कि बात कर रहे हैं अगर आपको ऑफलाइन तरीके से बैंक जाकर पैसे ट्रांसफर करना है तो आपको बैंक के निर्धरित समय पर है RTGS कर सकते हैं।

RTGS में Transaction कि Minimum limit और Maximum limit कितना है?

RTGS से ट्रांसक्शन करने के लिए Minimum limit और Maximum limit सब कुछ RBI द्वारा ही निर्धरित किया जाता है। RTGS से पैसे ट्रांसक्शन करने कि Minimum limit 2 लाख रुपये की है आप RTGS से कम से कम 2 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं और RTGS से पैसे ट्रांसफर करने कि Maximum कुछ भी नहीं है आप अधिक से अधिक कितने भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसपर कोई भी लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना पैसे RTGS से ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या RTGS से Fund Transfer पर Charges लगता है?

जब से RBI ने NEFT से चार्जेज़ को हटा दिया तब से ये भी बात आ रही की RTGS से भी RBI कभी भी charges खत्म कर सकती है पर अभी की बता करे तो RTGS पर चार्जेज़ लगते हैं और वो चार्जेज़ पैसे भेजने वाले से लिए जाता जो पैसे ले रहा है उसपर कोई चार्जेज़ नहीं होता है।

  • 2 लाख से 5 लाख पर – 30 रुपए लगता है और +GST अलग से।
  • 5 लाख से ऊपर पर – 55 रुपए लगता है और +GST अलग से।
  • Note : – ( इन charges में बदलाव हो सकता है)

RTGS करने कि क्या Timing है?

जैसे कि आप सभी को पता है RTGS ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से होता है और इस लिए इनकी Timing भी अलग अलग है। ऑफलाइन तरीके से RTGS करने के लिय आपको बैंक के ऑफिस टाइम पर है जाना होगा इसलिए RTGS की Offline timing सुबह के 9 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक कि है और शनिवार को सिर्फ आप 2 बजे तक ही RTGS कर सकते हैं।

Bank holiday या Public holiday वाले दिन भी आप RTGS सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। बैंक RTGS करने पर कुछ Charge लगती है वो हर बैंक के अलग अलग होता उसके लिए आप बैंक से सम्पर्क करके पता कर सकते हैं।

ऑनलाइन तरीके से RTGS करने के लिए आपको Mobile banking या Netbanking कि मदद से आप RTGS कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत ही नहीं है बस अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करके RTGS कर सकते हैं।

Online RTGS करने के लिए समय अवधि है सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक है आप कभी भी इस दौरान RTGS कर सकते हैं इस समय अवधि में भी बैंक कुछ Charge लगता है जैसे :-

  • 7 AM से 11 AM तक :- अगर आप 7 से 11 के बीच में RTGS से पैसे ट्रांसफर करते है तो आपको कोई भी Charge नहीं देना पड़ेगा।
  • 11 AM से 1 PM तक :- अगल आप 11 बजे से 1 बजे के बीच में RTGS से पैसे ट्रांसफर करते है तो आपको 2 रुपए Charge और +GST देना पड़ेगा।
  • 1 AM से 6 AM तक :- अगर आप 1 बजे से 6 बजे के बीच में RTGS से पैसे ट्रांसफर करते है तो आपको 5 रुपए चार्ज और +GST देना पड़ेगा।